अनुजाति प्रमाण पत्र के लिए उठाई आवाज

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) शासनादेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से निर्देश के बाद भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न जारी किए जाने को लेकर मंगलवार को ज्ञानपुर तहसील धमके समाज के लोगों ने विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 09:51 PM (IST)
अनुजाति प्रमाण पत्र के लिए उठाई आवाज
अनुजाति प्रमाण पत्र के लिए उठाई आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शासनादेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन की ओर से निर्देश के बाद भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न जारी किए जाने को लेकर मंगलवार को ज्ञानपुर तहसील धमके समाज के लोगों ने विरोध जताया। तहसीलदार को पत्रक सौंपकर अनु जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की।

रामलाल पाल के नेतृत्व में दोपहर में तहसील परिसर में जमा हुए समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध जताया। कहा कि शासनादेश के बाद भी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न जारी कर समाज के लोगों को न सिर्फ लाभ से वंचित किया जा रहा है बल्कि उनके साथ अन्याय भी किया जा रहा है। बच्चन पाल, सूबेदार, डा. राजकुमार आदि ने कहा कि अपर जिलाधिकारी रामसिंह वर्मा ने जनपद के औराई, ज्ञानपुर और भदोही के तहसीलदार को पत्र भेजकर धनगर जाति के आवेदकों को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया है। इसके बाद भी प्रमाण पत्र न जारी किए जाना समझ से परे हैं।

chat bot
आपका साथी