किया कार्य बहिष्कार, अनशन पर अधिवक्ता

जासं भदोही भदोही में मुंसफ न्यायालय की स्थापना को लेकर आंदोलित भदोही तहसील बार एसोसिएशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 06:03 PM (IST)
किया कार्य बहिष्कार, अनशन पर अधिवक्ता
किया कार्य बहिष्कार, अनशन पर अधिवक्ता

जासं, भदोही : भदोही में मुंसफ न्यायालय की स्थापना को लेकर आंदोलित भदोही तहसील बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन अनशन पांचवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट के बाहर बैठे रहे। नारेबाजी करते हुए मुंसफ कोर्ट स्थापना के लिए आवाज बुलंद की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोतीलाल ने कहा कि अधिवक्ता पांच दिन से अनशन पर हैं लेकिन अब तक किसी अधिकारी ने उनसे सम्पर्क कर वार्ता नहीं की जबकि न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है। अधिकारी वार्ता कर समस्या का समाधान कर सकते हैं लेकिन जानबूझ कर हीलाहवाली की जा रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो अधिवक्ता आंदोलन के रूप बदलने को विवश होंगे। कहा कि भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होते ही मुंसफ कोर्ट की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इस मौके पर महामंत्री अमित पांडेय, प्रसन्न मिश्रा, आशीष दुबे, सूर्य प्रसाद द्विवेदी, गंगाराम यादव, अशोक दुबे, बरसाती राय, महेंद्र बिद, विनोद राय, अंकित पांडेय, राजाराम, सियाराम यादव, सेवालाल, नन्हे सरोज आदि थे।

उधर एसडीएम योगेंद्र कुमार का कहना है कि तहसील परिसर में प्रथम तल पर भूमि संरक्षण कार्यालय स्थापित है। उसे ज्ञानपुर शिफ्ट करा दिया जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। एक दो दिन में निर्णय हो जाएगा। पत्र की कापी भी एसोसिएशन को उपलब्ध करा दी गई है। उनकी ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी