सीडब्ल्यूसी ने रोकवाया बाल विवाह

क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की प्रस्तावित शादी को बाल कल्याण समिति ने रोकवा दिया। मंगलवार को समिति को किसी ने सूचना दिया कि गांव की एक किशोरी की शादी तय की गई है। जिसके लिए तिथि भी नियत है। जानकारी होने पर समिति के लोग परिवार के लोगों को तलब किया। न्यायपीठ की सुनवाई में परिजनों ने अज्ञानता की बात बताई। जिसे लेकर तिथि स्थगित कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 09:02 PM (IST)
सीडब्ल्यूसी ने रोकवाया बाल विवाह
सीडब्ल्यूसी ने रोकवाया बाल विवाह

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की प्रस्तावित शादी को बाल कल्याण समिति ने रोकवा दिया। मंगलवार को समिति को किसी ने सूचना दी कि गांव की एक किशोरी की शादी तय की गई है। जिसके लिए तिथि भी नियत है। जानकारी होने पर समिति के लोग परिवार के लोगों को तलब किया। न्यायपीठ की सुनवाई में परिजनों ने अज्ञानता की बात बताई। जिसे लेकर तिथि स्थगित कर दी गई। आदेश दिया कि दोनों पक्ष वयस्क होने पर ही शादी का कार्यक्रम तय करेंगे। आदेश में कहा है कि वयस्क होने तक हर माह के दो तारीख को न्यायालय को बच्चों के संरक्षण की जानकारी देंगे।

chat bot
आपका साथी