प्रतियोगिता से कोरोना को हराने का संकल्प

लॉकडाउन के चलते बंद पड़े शिक्षण संस्थानों से छात्रों व अभिभावकों की चिता बढ़ गई है। वैसे कुछ विद्यालयों द्वारा बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर आनलाइन शिक्षा दी जा रही है। इसी तर्ज पर भदोही नगर स्थित एमए समद इंटर कालेज के शिक्षकों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Apr 2020 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 06:08 AM (IST)
प्रतियोगिता से कोरोना को हराने का संकल्प
प्रतियोगिता से कोरोना को हराने का संकल्प

जागरण संवाददाता, भदोही : लॉकडाउन के चलते बंद पड़े शिक्षण संस्थानों से छात्रों व अभिभावकों की चिता बढ़ गई है। वैसे कुछ विद्यालयों द्वारा बच्चों को वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर आनलाइन शिक्षा दी जा रही है। इसी तर्ज पर भदोही नगर स्थित एमए समद इंटर कालेज के शिक्षकों ने बच्चों के बीच कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा विषयक आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें प्रतिभागी विद्यार्थी पोस्टर, पेंटिग, मॉडल, डिजाइनिग, निबंध व कार्टून के जरिए अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

विद्यालय के शिक्षक डा. फरीद अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान आनलाइन प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा, शारीरिक दूरी, स्वच्छता, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी विषयों पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि पांच से 14 अप्रैल तक पोस्टर, पेंटिग, कार्टून व निबंध आदि तैयार कर फोटो व वीडियो 20 अप्रैल तक वाट्सएप पर भेजना है। बताया कि प्रतियोगिता में भदोही, वाराणसी सहित गाजीपुर, रामनाथ पासवान, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर के विद्यालयों को जोड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी