कांग्रेसियों ने बेचा पकौड़ा, रोजगार नीति का किया विरोध

देश में फैली बेरोजगारी व भाजपा सरकार की रोजगार नीति का विरोध युवा कांग्रेसियों ने पकौड़ा बेचकर किया। स्टेशन रोड पर कांग्रेस के झंडे तले ठेला लगाकर पकौड़ा बनाया व बेचा गया। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि मोदी जी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था। प्रथम कार्यकाल के 5 वर्ष व दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष बीतने के बाद दो करोड को नौकरी कौन कहे इससे अधिक लोग बेरोजगार हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:05 AM (IST)
कांग्रेसियों ने बेचा पकौड़ा, रोजगार नीति का किया विरोध
कांग्रेसियों ने बेचा पकौड़ा, रोजगार नीति का किया विरोध

जासं, भदोही : सरकार की रोजगार नीति का विरोध शुक्रवार को युवा कांग्रेसियों ने पकौड़ा बेचकर किया। स्टेशन रोड पर ठेले पर विरोध स्वरूप न केवल पकौड़ा बनाया बल्कि उसे बेचा भी। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि पीएम मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। अलबत्ता स्थिति और भी खराब होती जा रही है। जिलाध्यक्ष नाजिम अली ने कहा कि राहुल गांधी 28 जनवरी से पूरे देश में रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। युवा नेता संजय जायसवाल, संजय जायसवाल, दीपक गुप्ता, राजेश यादव, डा. निजामुद्दीन मंसूरी व मसूद आलम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी