निर्यात भवन की सफाई व्यवस्था चौपट

लाख कवायद के बाद भी बीडा निर्मित निर्यात भवन परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। परिसर में डप कूड़े जहां विभागीय अधिकारियों के उदासीनता की नजीर प्रस्तुत कर रहे हैं तो शौचालय व यूरिनल गंदगी से पटा पड़ा है। इसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर बैंक ग्राहकों व आवंटियों में व्यापक रोष है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:14 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:14 PM (IST)
निर्यात भवन की सफाई व्यवस्था चौपट
निर्यात भवन की सफाई व्यवस्था चौपट

जासं, भदोही : बीडा निर्मित निर्यात भवन परिसर की सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। परिसर में डप कूड़े जहां विभागीय अधिकारियों के उदासीनता की नजीर प्रस्तुत कर रहे वहीं शौचालय व यूरिनल गंदगी से पटा पड़ा है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित आवासीय कालोनियों की तरह ही व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्यात भवन की रखरखाव व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। पिछले दिनों मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने आवासीय कालोनियों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में सुधार कराने के लिये कहा था। लेकिन निर्यात भवन के प्रति अधिकारी फिर उदासीन बने हैं जबकि विगत वर्ष तत्कालीन सीईओ ने योजना बनाई थी। 20 से 25 लाख की लागत से इंटरलाकिग सड़क व अंडरग्राउंड नाली का निर्माण कराया गया। शौचालयों के मरम्मत की योजना ठंडे बस्ते में चली गई।

chat bot
आपका साथी