मौसम का बदला रुख, बिकलने लगा गन्ना जूस

गर्मी की शुरुआत के साथ ही नगर में गन्ना जूस की दुकान सजने लगी है। बता दें कि नगर में गन्ने का रस में अपनी रोजी रोटी की संभावना देख व्यवसायी कारोबार शुरु कर दिए हैं। मौसम के शुरुआत में ही नगर में आने वाले लोगों को ताजा पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए कारोबार शुरु हो गया है। सड़कों व चौराहों पर घूम घूम कर गन्ना का रस बिक्री कर जीविकोपार्जन चलाने वाले लोगों की सजी दुकान देख लोग खुद-बखुद आकर्षित हो रहे हैं। व्यवसायियों के मुताबिक कुछ लोगों का पारिवारिक पेशा ही गन्ने की दुकान लगाने की रही है। बिक रहे जूस का सेवन कर राहत महसूस करते भी लोग देखे जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:36 PM (IST)
मौसम का बदला रुख, बिकलने लगा गन्ना जूस
मौसम का बदला रुख, बिकलने लगा गन्ना जूस

जासं, गोपीगंज (भदोही) : गर्मी की शुरुआत के साथ ही नगर में गन्ना जूस की दुकान सजने लगी है। बता दें कि नगर में गन्ने का रस में अपनी रोजी रोटी की संभावना देख व्यवसायी कारोबार शुरु कर दिए हैं। मौसम के शुरुआत में ही नगर में आने वाले लोगों को ताजा पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए कारोबार शुरु हो गया है। सड़कों व चौराहों पर घूम घूम कर गन्ना का रस बिक्री कर जीविकोपार्जन चलाने वाले लोगों की सजी दुकान देख लोग खुदबखुद आकर्षित हो रहे हैं। व्यवसायियों के मुताबिक कुछ लोगों का पारिवारिक पेशा ही गन्ने की दुकान लगाने की रही है। बिक रहे जूस का सेवन कर राहत महसूस करते भी लोग देखे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी