कालीन निर्यातक भिड़े, 10 पर मुकदमा

शहर के सिविल लाइन हिम्मतपुर बकुचियां मोहल्ला स्थित एक जिम में कसरत करने के दौरान बुधवार को कालीन निर्यातकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:23 PM (IST)
कालीन निर्यातक भिड़े, 10 पर मुकदमा
कालीन निर्यातक भिड़े, 10 पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, भदोही : शहर के सिविल लाइन हिम्मतपुर बकुचियां मोहल्ला स्थित एक जिम में कसरत करने के दौरान बुधवार को कालीन निर्यातकों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस मामले में पुलिस ने काजीपुर निवासी निर्यातकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। काजीपुर निवासी कालीन निर्यातक इम्तियाज अंसारी का आरोप है कि बुधवार की रात उनके पुत्र सुहेल व भतीजा फहीम जिम करने गए थे। वहां मौजूद अजमल व सुहेल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच सूचना पर अजमल व सुहेल के परिवार के कई सदस्य लाठी डंडा लेकर पहुंच गए। आरोप है कि सुहेल व फहीम की जमकर पिटाई कर दी। यहां तक कि जिम संचालक को बीच बचाव करना पडा। मारपीट की घटना जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी रिकार्ड हो गई। घायलों का राजकीय अस्पताल एमबीएस में उपचार कराया गया। इम्तियाज अंसारी की तहरीर पर कालीन निर्यातक अतहर अंसारी, अमजद, अजमल, सैफ, सुहेल, तौसीफ, तनवीर, वकाश, अया•ा, अकमल सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी