ब्रिज निर्माण की प्रगति में बाधक बने कंपनियों के केबिल

जासं भदोही पाइप लाइन शिफ्टिग के बाद ओवरब्रिज की निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 06:47 PM (IST)
ब्रिज निर्माण की प्रगति में बाधक बने कंपनियों के केबिल
ब्रिज निर्माण की प्रगति में बाधक बने कंपनियों के केबिल

जासं, भदोही : पाइप लाइन शिफ्टिग के बाद ओवरब्रिज की निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है। दूसरे पिलर के लिए खोदाई करा दी गई है लेकिन विभिन्न कंपनियों के केबिल कार्य की प्रगति में बाधक बने हुए हैं। सड़क के नीचे बीएसएनएल सहित निजी कंपनियों के केबिलों का जाल बिछा हुआ है। इससे पार पाना निर्माण एजेंसी को लिए भारी पड़ रहा है। केबिलों को बचाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन तेजी नहीं आ रही है। जलनिगम ने पाइप लाइन का काम पूरा किया तो बारिश शुरू हो गई। इसके कारण एक सप्ताह तक काम ठप रहा। मौसम खुलने के बाद निर्माण एजेंसी ने तेजी दिखाते हुए दूसरे पिलर के लिए खोदाई शुरू कराई। जेसीबी से खोदाई के दौरान कई कंपनियों के केबल क्षतिग्रस्त हो गए। किसी न किसी कारण बार-बार व्यवधान उत्पन्न होने के कारण ब्रिज का निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ रहा है। निगम के सहायक अभियंता एचएन यादव का कहना है कि सड़क के नीचे पाइप लाइन व केबिल का जाल बिछा है। कहा कि केबिल क्षतिग्रस्त न हो इसे देखते हुए बचा कर काम करवाना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी