हाथ धुलाई को निकली जागरूकता यात्रा

वाटर एड इंडिया व स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति भदोही के तत्वाधान में विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावित हैंडवाश जागरूकता यात्रा का शुभारम्भ सोमवार को विकास भवन से किया गया। सीडिओ विवेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 05:35 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 10:24 PM (IST)
हाथ धुलाई को निकली जागरूकता यात्रा
हाथ धुलाई को निकली जागरूकता यात्रा

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : वाटर एड इंडिया व स्वामी विवेकानंद शिक्षा समिति भदोही के तत्वाधान में विश्व हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावित हैंडवाश जागरूकता यात्रा का शुभारम्भ सोमवार को विकास भवन से किया गया। सीडिओ विवेक त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

इसके पश्चात विकास भवन से निकली रथयात्रा भदोही होते सर्रोइ बाजार पहुंचा। जहां केपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बच्चों के सहयोग से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने हाथों में जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर लिए बाजार व गांव का भ्रमण किया। बच्चे साफ हाथों में दम है, हाथों की करें साफ-सफाई, बीमारी को दूर भगाएं आदि नारे लगाते चल रहे थे। कार्यक्रम में डीपीआरओ बालेशधर द्विवेदी, सिस्टर वीना, परियोजना समन्वयक कौशलेंद्र प्रताप सिंह, धावक नायब बिद, वंदना पाल, प्रधानाचार्य सुनील कुमार यादव, रेखा, रेणु, सुरेश आदि थे।

chat bot
आपका साथी