प्रशासन ने सहयोग तो अवाम ने मांगी सुविधा

सावन में कावड़ यात्रा व बकरीद सहित अन्य पर्व व त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शनिवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 06:08 AM (IST)
प्रशासन ने सहयोग तो अवाम ने मांगी सुविधा
प्रशासन ने सहयोग तो अवाम ने मांगी सुविधा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सावन में कावड़ यात्रा व बकरीद सहित अन्य पर्व व त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर शनिवार को कोतवाली ज्ञानपुर में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में अफसरों ने सहयोग तो जुटे लोगों ने सुविधाएं मांगी। नागरिकों ने बिजली, पानी से लेकर अन्य समस्याओं के निराकरण की आवाज उठाई।

दोनों स्थानों पर मौजूद रहे एसडीएम कविता बुजेटा व सीओ ज्ञानपुर कालू सिंह ने लोगों से सभी पर्व को आपसी एकता व सौहार्द के बीच मनाए जाने पर जोर दिया। एसडीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा नहीं निकलेगी। शिवालयों में बारी-बारी से शारीरिक दूरी का पालन करते दर्शन पूजन करेंगे। बकरीद पर मस्जिदों में पांच से अधिक लोग नमाज नहीं अदा करेंगे। कोतवाल केके सिंह, घनश्याम दास गुप्ता, रंजीत गुप्ता, शकील खां दादा, आशीष रावत, विजय बिद, पं. जटाशंकर मिश्र आदि थे।

chat bot
आपका साथी