वर्चुअल कारपेट फेयर से जुड़ेंगे दुनिया के 500 आयातक

कानपुर घटना के विरोध में प्रदर्शन करेंगे आप कार्यकर्ता ज्ञानपुर कानपुर में बदमाशों की फायरिग में आठ पुलिस कर्मियों की हुई मौत की घटना के विरोध में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। - किया जाएगा पौधारोपण ज्ञानपुर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में पौधारोपण किया जाएगा। शिक्षक पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:33 PM (IST)
वर्चुअल कारपेट फेयर से जुड़ेंगे दुनिया के 500 आयातक
वर्चुअल कारपेट फेयर से जुड़ेंगे दुनिया के 500 आयातक

जागरण संवाददाता, भदोही : एक अंतरराष्ट्रीय कारपेट फेयर रद हो चुका है, अक्टूबर में प्रस्तावित मेले पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में कालीन कारोबार की इंटरनेशनल ब्रांडिग का नया तरीका खोज लिया गया है। दुनिया भर से करीब 500 आयातकों को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाकर भारतीय कालीन के हुनर को बड़े फलक पर पहुंचाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आयोजन 21 से 25 अगस्त के बीच होगा। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने शुक्रवार को वर्चुअल कारपेट फेयर का आयोजन कराने के लिये वेबिनार से सात कंपनियों से विमर्श किया। उनमें किसी एक कंपनी को आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फिलहाल उनके द्वारा तैयार ब्लू प्रिट पर विस्तार से चर्चा की गई है। इसमें सीईपीसी बोर्ड के निदेशक भी शामिल रहे। करीब 200 निर्यातकों को इस कार्यक्रम में जोड़ने की योजना सीईपीसी बनाने में जुटी है। चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की तारीख तय कर ली गई है। इसकी तैयारियां पुरजोर तरीके से की जाने लगी है।

-----------

आयोजन लागत में आएगी कमी

कालीन निर्यातक उमेश गुप्ता Xह्नह्वश्रह्ल;मुन्ना'ने बताया कि जमीन पर इंटरनेशनल कारपेट फेयर का आयोजन कराने में लागत बहुत आती थी, लेकिन ऑनलाइन आयोजन में 50 फीसद से ज्यादा लागत घटेगी। इसमें अमेरिकन और यूरोपीय देशों के आयातकों को आमंत्रण भेजा जाएगा। आठ हजार से अधिक आयातक को बुलाया जाएगा। 400 आयातक तक भी हम देश की कारीगरी दिखा सके तो आयोजन सफल माना जाएगा। इसके लिये बड़े आयातक तैयारी में जुट गये हैं।

chat bot
आपका साथी