नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 3102 नौनिहाल

जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर जिले के छह ब्लाकों में बनाए गए आठ केंद्रों पर कुल 3101 बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2020 05:36 PM (IST)
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 3102 नौनिहाल
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठेंगे 3102 नौनिहाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 11 जनवरी को सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर जिले के छह ब्लाकों में बनाए गए आठ केंद्रों पर कुल 3101 बच्चे परीक्षा देंगे। परीक्षा संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रवेश परीक्षा को लेकर जिले में ज्ञानपुर ब्लाक में विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर को केंद्र बनाया गया है। यहां 552 बच्चे पंजीकृत है। इसी तरह भदोही ब्लाक में वुडवर्ड पब्लिक स्कूल भदोही-300 व ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल भदोही में-300, अभोली ब्लाक में इंटर कालेज दुर्गागंज में 267, औराई ब्लाक में सेंट थामस स्कूल गोपीगंज में 500 व काशिराज महाविद्यालय इंटर कालेज औराई में 359, डीघ ब्लाक में दयावंती पुंज माडल स्कूल सीतामढ़ी में 202 और सुरियावां ब्लाक में बीपीएमजी पब्लिक स्कूल सुरियावां में बने केंद्र पर 621 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। प्राचार्य सीएम सिंह ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नौ जनवरी को सभी केंद्राध्यक्ष की बैठक विद्यालय में सुबह नौ बजे होगी। जिसमें रणनीति बनाई जाएगी। बीईओ कार्यालय से प्राप्त करें प्रवेश पत्र

जवाहर नवोदय विद्यालय ज्ञानपुर में कक्षा छह में प्रवेश के लिए परीक्षा में पंजीकृत जो छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र नहीं डाउनलोड कर सके हैं। वह संबंधित बीईओ कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य सीएम सिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र संबंधित बीआरसी पर उपलब्ध करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी