एडीएम व सीएमएस सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव

एडीएम व सीएमएस सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 04:41 PM (IST)
एडीएम व सीएमएस सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव
एडीएम व सीएमएस सहित 25 नए कोरोना पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोरोना वायरस अब कलेक्ट्रेट में भी दस्तक दे चुका है। बुधवार को आई रिपोर्ट में अपर जिलाधिकारी ट्रूनेट मशीन से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सीएमएस सहित कुल 25 लोग शामिल हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 313 हो गई। दो दिन से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि से प्रशासनिक अधिकारियों की दिक्कत बढ़ती जा रही है। संक्रमितों में औराई ब्लॉक स्थित नरउर के दो, सहसेपुर के दो, घोसिया, कठारी व एसबीआइ खमरिया में एक-एक लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ज्ञानपुर ब्लॉक के महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर के एक चिकित्सक, पुलिस लाइन के एक पुलिसकर्मी, ज्ञानपुर पोस्ट ऑफिस के एक कर्मी, गोपीगंज नगर के खरहट्टी मोहाल के दो, ज्ञानपुर नगर, धनापुर उत्तरी के एक-एक लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। भदोही कोतवाली के एक पुलिसकर्मी व मेन रोड निवासी एक व्यक्ति में भी संक्रमण पाया गया। सुरियावां ब्लॉक के उगईपुर के दो व डीघ ब्लॉक के दरवांसी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। सभी आइसोलेट किए गए हैं। जिला अस्पताल में संक्रमण का खौफ

जिला अस्पताल के सीएमएस व एक चिकित्सक की ट्रूनेट मशीन की जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अन्य चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण का खौफ बढ़ गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से परिसर स्थित सभी बिल्डिग को सैनिटाइज किया गया। उधर एसबीआइ खमरिया में एक बैंककर्मी संक्रमित मिलने से सहकर्मियों में खौफ है।

chat bot
आपका साथी