48 घंटे में 25 दबिश, दूसरे जिले में हमलावरों की लोकेशन

48 घंटे में 25 दबिश दूसरे जिले में हमलावरों की तलाश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 09:08 PM (IST)
48 घंटे में 25 दबिश, दूसरे जिले में हमलावरों की लोकेशन
48 घंटे में 25 दबिश, दूसरे जिले में हमलावरों की लोकेशन

जागरण संवाददाता, भदोही : कोरोना योद्धाओं पर रविवार को हुए जानलेवा हमले के बाद से पुलिस सिर्फ लकीर पीटती नजर आ रही है। हालांकि पुलिस ने 48 घंटे में 25 बार दबिश दे चुकी है। आरोपितों के घरों को खंगाला जा रहा है। सोमवार को रात में तो पुलिस ने पांच बार मोहल्ले में उपस्थिति दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपितों का कोई सुराग नहीं मिला। इतना जरूर पुलिस कह रही है कि आरोपी जिला छोड़ चुके हैं। कुछ आरोपितों के पड़ोसी जिलों में होने की लोकेशन मिल रही है। इसी आधार पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित गिरफ्त में होंगे। बता दें कि रविवार को कजियाना मोहल्ले में सीवर सफाई कराने पहुंचे सफाई नायक साजिद अहमद पर जानलेवा हमला हुआ था। हमलावरों ने सफाई नायक के साथ अन्य सफाईकर्मियों को मारने पीटने के साथ जातिसूचक गालियां दी थीं। इस मामले में पुलिस ने भाजपा नेता जावेद कुरैशी, नेहाल कुरैशी सहित छह लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तार करने में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है। इसे लेकर सोमवार को सफाईकमियों ने विरोध जताते हुए कामकाज बंद कर दिया था। कूड़ा उठान पूरी तरह बंद हो गई। बाद में कोतवाली प्रभारी व नगर पालिकाध्यक्ष के समझाने पर वे काम पर लौटे। कोतवाल श्रीकांत राय ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। एक दो आरोपितों का लोकेशन पड़ोसी जिले में प्राप्त हुआ है।

chat bot
आपका साथी