परिषदीय स्कूलों के 1.63 लाख नौनिहालों को स्वेटर का इंतजार

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) ठंड की दस्तक हो चुकी है। धीरे-धीरे ठंड बढ़ने भी ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 09:37 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों के 1.63 लाख नौनिहालों को स्वेटर का इंतजार
परिषदीय स्कूलों के 1.63 लाख नौनिहालों को स्वेटर का इंतजार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ठंड की दस्तक हो चुकी है। धीरे-धीरे ठंड बढ़ने भी लगी है लेकिन परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को नि:शुल्क वितरण के लिए आने वाले स्वेटर की आमद अभी नहीं हो सकी है। इसे लेकर अभिभावकों की चिता बढ़ने लगी है। लोगों की चिता यह है कि यदि शीघ्र स्वेटर का वितरण नहीं शुरू कराया गया तो बच्चों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है।

प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों को यूनिफार्म के साथ नि:शुल्क स्वेटर वितरण की भी योजना संचालित है। हालांकि भले ही तमाम शिकायतें उठ रही हों लेकिन यूनिफार्म का वितरण तो क्रमवार किया जा रहा है। स्वेटर वितरण अभी नहीं शुरू हो सका है। वैसे कोरोना संक्रमण के चलते अभी विद्यालय बंद हैं लेकिन तमाम गरीब अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को स्वेटर मिल जाने से राहत मिल जाती है। उनका ठंड से बचाव हो जाता है। सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक कल्पनाथ मिश्र ने बताया कि स्वेटर वितरण को लेकर बैठक हो चुकी है। 200 रुपये मूल्य का स्वेटर आपूर्ति होते ही वितरित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी