रेलयात्रियों के साथ सुरियावां स्टेशन पर मारपीट

जागरण संवाददाता, भदोही: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर गोरखपुर को जाने वाली 15017 डाउन गोरखपुर एक्सप्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 05:04 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 05:04 PM (IST)
रेलयात्रियों के साथ सुरियावां स्टेशन पर मारपीट
रेलयात्रियों के साथ सुरियावां स्टेशन पर मारपीट

जागरण संवाददाता, भदोही: लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर गोरखपुर को जाने वाली 15017 डाउन गोरखपुर एक्सप्रेस में गुरुवार को सुरियावां स्टेशन पर कुछ दबंगों ने यात्रियों के साथ मारपीट की। इस दौरान महिलाओं से भी अभद्रता की गई। रेलवे कंट्रोल की सूचना पर आरपीएफ व जीआरपी ने यात्रियों का बयान दर्ज किया। हालांकि यात्रियों ने कोई तहरीर नहीं दी है।

उक्त ट्रेन की एस-4 बोगी में सपरिवार यात्रा कर रहे बलिया जनपद के बेल्थरा रोड निवासी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नैनी स्टेशन से एक युवक उक्त बोगी में सवार हुआ। इस दौरान वह उनके द्वारा आरक्षित सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है युवक मारपीट व अभद्रता पर उतारू हो गया। परिवार साथ होने के कारण वे लोग स्वयं बच बचा रहे थे लेकिन इलाहाबाद से ट्रेन चलने के बाद वह गाली गलौज व धमकी देने लगा। परिणामस्वरूप प्रदीप ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल ने भदोही आरपीएफ व जीआरपी को अलर्ट करते हुए मामले को संज्ञान में लेने का आदेश दिया। परिणामस्वरूप आरपीएफ चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर मिश्रा व जीआरपी चौकी इंचार्ज केएन मौर्य सक्रिय हो गए। पूर्वाह्न लगभग 11 बजे भदोही स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद उक्त बोगी में रेलवे पुलिस पहुंच गई। हालांकि बदमाश यात्रियों के साथ मारपीट कर सुरियावां स्टेशन पर उतर गए थे। शिकायतकर्ता प्रदीप गुप्ता के अनुसार बदमाश युवक ने फोन कर आठ दस लोगों को सुरियावां स्टेशन पर बुला लिया था। इस दौरान ट्रेन रुकते ही बोगी में सवार होकर बदमाशों ने उसकी पिटाई की तथा महिलाओं के साथ अभद्रता की। आरोप लगाया कि एक युवक ने चाकू से भी वार किया था तथा हाथ में खरोच के निशान भी दिखाए। हालांकि इस संबंध में भुक्तभोगी ने कोई तहरीर तो नहीं दी लेकिन रेलवे पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज श्री मिश्रा के अनुसार यह गंभीर मामला है तथा इसकी गंभीरता से छानबीन की जाएगी। कहा कि दोषियों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी