लागू होने से पहले दूर हो जीएसटी की खामियां

ज्ञानपुर (भदोही ) : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल न

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 04:35 PM (IST)
लागू होने से पहले दूर हो जीएसटी की खामियां
लागू होने से पहले दूर हो जीएसटी की खामियां

ज्ञानपुर (भदोही ) : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने जीएसटी लागू होने का स्वागत करते हुए इसकी कमियां दूर करने की मांग की । गुरुवार को इलाहाबाद जाते समय गोपीगंज में प्रांतीय मंत्री रमाकांत गुप्ता के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों व पदाधिकारियों ने श्री कंछल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जीएसटी पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में लागू हो रही जीएसटी में कुछ खामियां रह गई हैं। इसे दूर किया जाए ताकि व्यापारियों का उत्पीड़न व शोषण न हो सके। मंडी शुल्क को जीएसटी में शामिल करने जेल व भारी जुर्माने का प्रावधान खत्म करने रिफंड अपील स्टॉक रजिस्टर ब्याज दर की कठिनाइयों का निराकरण करने दुर्घटना बीमा पेंशन व मुफ्त पढ़ाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इस मौके पर रमाकांत गुप्त, घनश्याम दास गुप्त ,फिरोज खाँ, राजेंद्र पुष्पकार, गुंजन सिहं व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी