सांसद व एसपी से मिलकर शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 05:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 05:03 PM (IST)
सांसद व एसपी से मिलकर शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग
सांसद व एसपी से मिलकर शिक्षकों ने की कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सुरियावां ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय भोरी, महजूदा में शनिवार को ग्राम प्रधान व उनके समर्थकों द्वारा की गई प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक व रसोइयों की पिटाई से शिक्षकों में आक्रोश है। घटना के विरोध में रविवार एसपी आवास पर पहुंचे बड़ी संख्या में शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

बताते चलें कि गत शनिवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समर्थकों संग पहुंचे ग्राम प्रधान गणेश पांडेय ने व शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी।प्रधाना ध्यापक महेश प्रसाद ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ग्रामप्रधान गणेश पांडेय आठ दस लोगों के साथ विद्यालय पहुंचे तथा एमडीएम चेक की मांग करने लगे। इसी बात को लेकर उनकी व सहायक अध्यापकों सहित अन्य की पिटाई की गई। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर प्रधान गणेश पांडेय, जयशंकर तथा विपिन पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने रविवार को पहले सांसद वीरेंद्र ¨सह के आवास पर पहुंचकर सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त व इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक से मिलकर पत्रक सौपा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी डीपीएन पांडेय ने थानाध्यक्ष सुरियावां को फोन कर दोषियों की गिरफ्तारी व विद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था देने का निर्देश दिया। आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर धीरज ¨सह, संतोष ¨सह, रुक्मिणीकांत पांडेय, दीपक गिरि, निशांत यादव, अखिलेश ¨सह, मनीष शुक्ला, महेश प्रसाद, केशव कनौजिया व अन्य शिक्षक थे।

chat bot
आपका साथी