सांसद आदर्श गांव में डीएम ने लगाई चौपाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सांसद आदर्श गांव कौलापुर में जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को आयो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 01:00 AM (IST)
सांसद आदर्श गांव में डीएम ने लगाई चौपाल
सांसद आदर्श गांव में डीएम ने लगाई चौपाल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सांसद आदर्श गांव कौलापुर में जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को आयोजित चौपाल महज खानापूर्ति में सिमट कर रह गई। पूर्व सरकार में बनी सूची को पढ़े, सुने और फिर फाइल को लपेट कर अधिकारी चलते बने। कराए गए विकास कार्यों की न तो स्थलीय निरीक्षण किया और न ही गांव के गरीबों की पीड़ा सुनना मुनासिब समझा। हालांकि जिलाधिकारी सुरेश कुमार ¨सह ने तालाब सौंदर्यीकरण और उस पर किए गए अतिक्रमण को हटवाने का भरोसा दिलाया।

सांसद वीरेंद्र ¨सह मस्त के गोद लिए गांव कौलापुर में सुबह सात बजे ही जिले के अधिकारी पहुंच गए। सरकार बदलने के बाद उनके दिमाग में सांसद आदर्श गांव के विकास को लेकर चेतना तो जागृत हुई लेकिन वह भी औपचारिकता बनकर रह गई। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित चौपाल में जिलाधिकारी की उपस्थिति में अफसरों ने अपने- अपने विभागों की योजनाओं और लाभार्थियों की सूची को पढ़कर सुनाई। साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों की भी जानकारी दी गई।

अधिकारी लाभार्थियों की सूची को पढ़ा तो गया लेकिन वह पात्रता की श्रेणी में हैं अथवा नहीं। इसकी जानकारी लेना अधिकारी उचित नहीं समझे। किसी ने शिकायत भी करने की कोशिश की तो उसे अनसुना कर टाल दिया जा रहा था। इस दौरान अनुपस्थित सहायक श्रमायुक्त को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। जिलाधिकारी ने तालाब के सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण को खाली करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद पांडेय, जिला विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव और ग्राम प्रधान उषा मिश्रा आदि रहीं।

-------------

आंगनबाड़ी केंद्र की रखी आधारशीला

जिलाधिकारी सुरेश कुमार ¨सह ने सांसद आदर्श गांव में आंगनबाड़ी केंद्र की आधारशीला रखी साथ ही भूकंपरोधी भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए सात लाख 42 हजार रुपये अवमुक्त किए गए हैं। निर्माण कार्य मानक व गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के लिए हिदायत दी। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान स्वत: रोजगार योजना, नवीन निराश्रित पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धापेंशन आदि योजनाओं का सर्वे कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान खुले में शौच के लिए लोगों को जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी