बोर्ड परीक्षा : माध्यमिक विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित बोर्ड परीक्षा में पंजीक

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 08:05 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा : माध्यमिक विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू
बोर्ड परीक्षा : माध्यमिक विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में संपन्न विभिन्न विषयों की परीक्षा में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने जहां उत्तर पुस्तिकाओं में अपनी योग्यता दर्ज की वहीं परीक्षकों के सवालों का भी वाकपटुता के साथ जवाब दिया।

हीरानंद पांडेय इंटर कालेज बेरवां पहाड़पुर में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराई गई। इसी तरह शहीद नरेश इंटर कालेज खमरिया में भौतिक विज्ञान, इंटर कालेज बाबूसराय में जीव विज्ञान व माता सेवक इंटर कालेज बैरीबीसा में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की परीक्षा कराई गई। छात्र-छात्राओं ने गैर जनपदों से आए परीक्षकों के निर्देशन में परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी