24 घंटे स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी

भदोही : ड्यूटी समयावधि पूरी होने पर शनिवार को चालक व गार्ड डाउन मालगाड़ी को भदोही स्टेशन पर खड़ी कर घ

By Edited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 05:32 PM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2016 05:32 PM (IST)
24 घंटे स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी

भदोही : ड्यूटी समयावधि पूरी होने पर शनिवार को चालक व गार्ड डाउन मालगाड़ी को भदोही स्टेशन पर खड़ी कर घर चले गए। इस दौरान गाड़ी लगभग 24 घंटे तक खड़ी रही। रविवार को प्रतापगढ़ से पहुंचे दूसरे चालक व गार्ड गाड़ी लेकर गंतव्य को रवाना हुए। इसके चलते अप मेनलाइन ब्लाक रही।

ड्यूटी समय पूरा होने के बाद अक्सर चालक किसी भी स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी कर चाभी स्टेशन मास्टर को सौंप चले जाते हैं। विभाग के लिए यह कोई नई बात नहीं लेकिन भदोही जैसे स्टेशन पर 24 घंटे मालगाड़ी खड़ी रहने से समस्या उत्पन्न हो जाती है।

बताते चलें कि उंचाहार से मुगलसराय को जा रही डाउन मालगाड़ी शनिवार की शाम सवा पांच बजे भदोही पहुंची थी। इस दौरान चालक ने स्टेशन मास्टर को चाभी सौंप ड्यूटी टाइम ओवर होने की बात लिखकर रवाना हो गया। कंट्रोल के आदेशानुसार रविवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे प्रतापगढ़ से दूसरे चालक व गार्ड को भेजा गया लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी के कारण चालक ने गाड़ी आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया। बहरहाल देर शाम तकनीकी खराबी दुरुस्त कर गाड़ी को रवाना किया गया। इस दौरान लगभग 24 घंटे अप मेनलाइन ब्लाक रही। हालांकि इससे किसी ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ लेकिन प्लेटफार्म बदलने वालों को खासी असुविधा का सामना करना पड़ा।

स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है। ड्यूटी टाइम पूरा होने के बाद अक्सर गाड़ी छोड़कर चालक व गार्ड चले जाते हैं। बताया कि एक लाइन ब्लाक होने से समस्या जरूर बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी