बरसने लगा अनोखा प्यार, उतरा माता का दरबार

ज्ञानपुर (भदोही) : शारदीय नवरात्र महापर्व को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की ओर से तैयारी पूरी कर ली

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 08:09 PM (IST)
बरसने लगा अनोखा प्यार, उतरा माता का दरबार

ज्ञानपुर (भदोही) : शारदीय नवरात्र महापर्व को लेकर शुक्रवार को श्रद्धालुओं की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई। देवी मंदिरों की आकर्षक ढंग से सजावट की गई है। पंडालों को भी अंतिम रूप देने में कारीगर जुटे रहे। शनिवार को भोर से ही आदिशक्ति के दर्शन-पूजन का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

अधिसंख्य पंडालों में नवरात्र के पहले दिन ही मां दुर्गा विराजमान हो जाएगी। नवरात्र में देवी के नौ रूपों में भक्त दर्शन-पूजन करते हैं। आदिशक्ति के पूजन को लेकर भक्त पूरे दिन तैयारी में जुटे रहे। पूजा सामग्री आदि की खरीदारी करने के लिए दुकानों पर लंबी कतार लगी रही। शुक्रवार को देर शाम तक ज्ञानपुर की घोपइला मंदिर, गोपीगंज, भदोही, औराई, सुरियावां, जंगीगंज आदि क्षेत्रों में आदिशक्ति के मंदिरों में साफ-सफाई कर आकर्षक ढंग से सजाया जा चुका है। घरो में कलश स्थापना करके भी लोग नौ दिनों तक आदिशक्ति के अनुष्ठान में जुट जाएंगे। पूजन सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। पंडालों को अंतिम स्वरूप देने के लिए कारीगर जी-जान से जुटे रहे। गोपीगंज स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर, सदर मोहाल, चौरा माता मंदिर, मां काली देवी मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर, डेरवां स्थित प्राचीन शीतलादेवी मंदिर, बम्बा देवी व अन्य देवी मंदिरों में देर शाम तक सफाई कर सजा दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के पहले ही दिन आदि शक्ति मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित कर दर्शन- पूजन शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी