दस दिन से गुल है मनापुर की बिजली

सुरियावां (भदोही) : विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते मनापुर गांव की बत्ती 10 दिन से गुल है। आंधी के

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 08:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 08:30 PM (IST)
दस दिन से गुल है मनापुर की बिजली

सुरियावां (भदोही) : विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते मनापुर गांव की बत्ती 10 दिन से गुल है। आंधी के चलते कई पोल जमीन पर गिरे पड़े हैं जिससे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित है। यहां बिजली कब सामान्य होगी कोई बताने वाला नहीं है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है।

गत दिनों जनपद में आई भयंकर आंधी ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई थी। इस दौरान मनापुर गांव के कई पोल जमीन पर गिरने के साथ क्षतिग्रस्त हो गए जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बावजूद इसके बिजली कर्मियों और अधिकारियों ने आपूर्ति सामान्य करना उचित नहीं समझा। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे विभागीय कर्मचारियों ने गांव की बत्ती गुल कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। खंभे को सही कर बिजली बहाल करने की मांग को लेकर आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई गई लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। उधर, बिजली के अभाव में भयंकर गर्मी व उमस में लोग किसी तरह रात बीता रहे है। सबसे अधिक परेशानी अन्नदाताओं को झेलनी पड़ रही है। गांव निवासी तीर्थराज उपाध्याय ने जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए गांव में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी