स्वच्छता से दूर होती है बीमारियां

ज्ञानपुर (भदोही) : राजकीय फल संरक्षण केंद्र ज्ञानपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रण व हाइ

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 06:16 PM (IST)
स्वच्छता से दूर होती है बीमारियां

ज्ञानपुर (भदोही) : राजकीय फल संरक्षण केंद्र ज्ञानपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय गुणवत्ता नियंत्रण व हाइजीन जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम भदोही के हरियांव गांव में संपन्न हुआ।

इसमें खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनाए रखने के साफ-सफाई व स्वच्छता के महत्व से लोगों को परिचित कराया गया। कहा गया कि स्वच्छता से तमाम बीमारियां दूर हो जाती हैं।

इंद्र बहादुर नेशनल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अनुराग मिश्र ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि साफ-सफाई रखकर लोग तमाम बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। डा. विजयशंकर मौर्य ने स्वच्छता के जरिए बीमारियों के बचने के उपाय बताए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भयनारायण मिश्र ने स्वास्थ्य के ठीक रखने के लिए संतुलित खान-पान के बारे में जानकारी दी। केंद्र प्रभारी सत्यानंद वर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की उपयोगिता व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उप परियोजना निदेशक (आत्मा) दुर्गाप्रसाद पाल, सुरेंद्र मौर्य, लालती, सहित बड़ी संख्या में लोग थे।

chat bot
आपका साथी