डीएम व सीडीओ के निरीक्षण में 14 कर्मचारी नदारद

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को विद्युत कार्यालय ज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:07 AM (IST)
डीएम व सीडीओ के निरीक्षण में 14 कर्मचारी नदारद
डीएम व सीडीओ के निरीक्षण में 14 कर्मचारी नदारद

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को विद्युत कार्यालय ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पटल पर पहुंचकर जानकारी ली। उपस्थित रजिस्टर के अवलोकन करने पर पांच कर्मचारी पूजा दीक्षित, अनुज कुमार शर्मा, बाबूराम सिंह, शिव पूजन व दिनेश कुमार मौर्य अनुपस्थित मिले। इस पर जिलाधिकारी सभी को तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। चेताया कि नियमित रूप से सुबह 10 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति चेक की जायेगी। जो अनुपस्थित मिलेंगे उनका वेतन काटने के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

इसी तरह सीडीओ विवेक त्रिपाठी ने विकास खंड कार्यालय अभोली का औचक निरीक्षण किया। जहां अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण अजय कुमार भारतीय, सहायक विकास अधिकारी राहुल कुमार मौर्य, सहायक लेखाकार सत्येंद्रनाथ दुबे, सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार मौर्य, एसबीएम कंप्यूटर ऑपरेटर बंशीधर, तकनीकी सहायक राजकुमार विमल, सतीश कुमार यादव, विनोद कुमार व खंड प्रेरक शिवकुमार अनुपस्थित मिले। खंड विकास अधिकारी अनुपस्थित सभी नौ कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अनियमित विद्युत कटौती से बढ़ी दिक्कत

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी (भदोही) : सीतामढ़ी विद्युत उपकेंद्र से की जा रही अनियमित कटौती से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य विधानचंद दुबे ने विभाग पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। कहा कि विभाग की ओर से सरकार को बदनाम करने की साजिश के तहत पिछले दो माह से क्षेत्र की आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी की गई है। जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी