उर्दू के जिला टापर शाबान को सीएम ने किया सम्मानित

भदोही: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सौजन्य गत बुधवार लखनऊ में आयोजित समारोह में जिले के होनहार छात्र

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 11:02 PM (IST)
उर्दू के जिला टापर शाबान को सीएम ने किया सम्मानित

भदोही: उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सौजन्य गत बुधवार लखनऊ में आयोजित समारोह में जिले के होनहार छात्र शाबान करीमी को पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडियट उर्दू में जिला टाप करने वाले करीमी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथों सम्मानित होने पर परिजन व इष्ट-मित्रों में हर्ष व्याप्त है।

नगर के कजियाना मोहल्ला निवासी मशहूर शायर शमशाद करीमी के पुत्र शाबान करीमी ने विगत वर्ष एमए समद इंटर कालेज से पढ़ाई कर उर्दू में 73 नंबर हासिल कर उर्दू विषय में जिला टाप किया था। बुधवार को उर्दू अकादमी द्वारा प्रदेश भर के जिला टापरों को मुख्यमंत्री आवास पर समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया था। प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो के साथ छात्रों को 51 सौ रुपए का चेक दिया गया। बुधवार को लखनऊ से लौटे शाबान ने बताया कि छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ मां बाप के लिए गिफ्ट दिया गया तथा जल्द ही लैपटाप देने का वायदा किया गया है।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान मिलने से शाबान के परिजन जहां फूले नहीं समा रहे हैं वहीं दोस्तों, रिश्तेदारों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

बताते चलें कि शाबान होनहार छात्र होने के साथ कामयाब शायर भी है।

chat bot
आपका साथी