मॉडल स्कूल चककलूटी का अनुकरण करें शिक्षक

ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने कहा कि मॉडल स्कूल चककलूटी का अन्य शिक्षकों को अनुकरण कर

By Edited By: Publish:Mon, 31 Aug 2015 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2015 10:57 PM (IST)
मॉडल स्कूल चककलूटी का अनुकरण करें शिक्षक

ज्ञानपुर (भदोही) : जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने कहा कि मॉडल स्कूल चककलूटी का अन्य शिक्षकों को अनुकरण करना चाहिए। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इनकों संवारने की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है। कुम्हार के कच्ची मिट्टी की तरह इन बच्चों को जिस तरह से ढालेंगे उसी तरह से ढल जाएंगे। इसलिए गुरुजनों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। श्री ¨बदु डा. राममनोहर लोहिया समग्र गांव चककलूटी में स्थित प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज के विकास की वह धुरी होती है जिसके माध्यम से व्यक्ति का उन्नयन होता है। परिषदीय स्कूलों में लगातार गिर रहे शैक्षणिक स्तर शिक्षकों के लिए चुनौती बनी हुई है। ऐसे में मॉडल स्कूल चककलूटी एक आईना है। यहां के शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्यों को अन्य शिक्षकों को भी आत्मसात करना चाहिए। कहा कि जब तक शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंचेंगें और गुणवत्तापरक शिक्षा बच्चों को नहीं देगें तब तक परिषदीय विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर में सुधार नहीं हो सकता है।

जिलाधिकारी के हाथों ड्रेस पाकर नौनिहाल निहाल हो गए। स्कूल में पंजीकृत 210 के सापेक्ष 194 बच्चों में ड्रेस वितरित किया गया। खास बात तो यह रहा कि राधाकृष्ण ट्रेडर्स गिरधरपुर के प्रबंधक कैलाश यादव ने ड्रेस के अलावा अपनी ओर से बच्चों में स्वेटर भी वितरित किया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. एसपी त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त पांडेय, जिला पंचायत सदस्य मेवालाल यादव की पत्नी एवं ग्राम प्रधान इसरावती देवी व अन्य उपस्थित रहे।

इसी तरह उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर उमाकांत त्रिपाठी ने विकास खंड अभोली के आनंदडीह प्राथमिक विद्यालय में 80 बच्चों में ड्रेस वितरित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ¨सह, प्रधानाध्यापक गुरु प्रसाद, समन्वयक भूपेंद्र यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी