प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के वेतन पर रोक

ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेक

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:08 AM (IST)
प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के वेतन पर रोक

ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को सुधारने को लेकर दी जा रही तमाम चेतावनी के बाद भी स्थिति सुधरते नहीं दिख रही है। न ही अन्य शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार आ रहा है। शिक्षक जरा भी गंभीर होते नहीं दिख रहे हैं। सोमवार को निरीक्षण पर निकले खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर केडी पांडेय के निरीक्षण में शैक्षिक स्तर खराब मिलने पर प्राथमिक विद्यालय कसिदहां प्रथम के प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है।

विद्यालय में पहुंचे श्री पांडेय को जहां शौचालय की साफ सफाई व्यवस्था बदहाल मिली वहीं मध्याह्न भोजन किचन शेड के बजाय शिक्षण कक्ष में बनता पाया गया। इसके साथ ही परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था भी नदारद रही। बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी खराब पाया गया तो उपस्थिति पंजिका में 102 बच्चों की उपस्थिति दर्ज मिली जबकि मौके पर सौ बच्चे मौजूद मिले। खंड शिक्षाधिकारी की ओर से सौंपी गई इस रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापक सुरेशचंद्र सहित नरेंद्र कुमार, राधा देवी, अश्विनी कुमार व रामआसरे के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दिया। उन्होंने चेतावनी दी है कि शैक्षणिक स्तर खराब मिलने पर किसी भी शिक्षकों को नहीं छोड़ा जाएगा।

chat bot
आपका साथी