भवन गिरने की जांच को टीम गठित

स्कूल हादसा - सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी खंगालेगी पूरेमियां खां में विद्यालय भवन

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jul 2015 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2015 09:32 PM (IST)
भवन गिरने की जांच को टीम गठित

स्कूल हादसा

- सीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी खंगालेगी पूरेमियां खां में विद्यालय भवन ढहने की हकीकत

ज्ञानपुर (भदोही) : देवनाथपुर के पास पूरेमियां खां में निर्माणाधीन विद्यालय भवन ढहने के बाद जिलाधिकारी प्रकाश ¨बदु ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नकेल कस दी है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी आरपी मिश्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच का आदेश दिया है। साथ ही भवन निर्माण में मानक की अनदेखी करने वाले निर्माण प्रभारियों के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई करने की हिदायत दी।

औराई विकास खंड के बैरा ग्राम सभा स्थित पूरेमियां खां में निर्माणाधीन विद्यालय भवन ढह जाने से एक मजदूर की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निर्माण प्रभारी को निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के फरमान के बाद निर्माण प्रभारी फरार हो गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि पूरेमिया खां में निर्माणाधीन भवन की जांच करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग और उपजिलाधिकारी औराई नरेन्द्र ¨सह की टीम गठित की गई है। टीम को तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी औराई के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि विकास खंड भदोही में 25, ज्ञानपुर में नौ, सुरियावां में 21, डीघ में 10, अभोली में 12, औराई में 19 अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण चल रहा है। निर्माण प्रभारियों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को हिदायत देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि निर्माण कार्य मानक के विपरीत पाया गया तो दोषी पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों एवं निर्माण प्रभारियों को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि विद्यालयों में निर्माणाधीन 46 शौचालयों का निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आर.पी मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. एसपी त्रिपाठी के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी