44.1 फीसद नौनिहालों ने पी दो बूंद ¨जदगी की

ज्ञानपुर (भदोही): पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार को आयोजित बूथों पर 44.1 फीसद नौनिहालों

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 09:25 PM (IST)
44.1 फीसद नौनिहालों ने पी दो बूंद ¨जदगी की

ज्ञानपुर (भदोही): पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत रविवार को आयोजित बूथों पर 44.1 फीसद नौनिहालों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। जिला अस्पताल में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार पांडेय ने बच्चे को ¨जदगी की दो बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

अभियान का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह पाए। अधिकारी बूथों पर लगातार भ्रमण कर नजर रखें। मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य चिकित्साधिकारी क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। रविवार को प्रत्येक बूथों पर दवा पिलाई गई। इस दौरान मध्याह्न भोजन व पोषाहार का भी वितरण किया गया। अभियान के तहत 2 लाख 85 हजार 929 के सापेक्ष एक लाख 26 हजार 138 बच्चों को दवा पिलाई गई। इसके अलावा बाकी बचे बच्चों को डोर टू डोर टीमों को दवा पिलाने के लिए कहा गया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधीक्षक अशोक शुक्ला, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अंजनी श्रीवास्तव, रेडक्रास सोसाइटी के डा. सगीर हसन खां आदि थे।

ऊंज प्रतिनिधि के अनुसार: पल्स पोलियो अभियान में लापरवाही बरतने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डीघ डा. गुलाब शंकर यादव ने एएनएम सावित्री श्रीवास्तव के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी। इसके पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पोलियोरोधी दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इसके पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जंगीगंज, सेमराध, कोइरौना, नवधन, कुरमैचा, वहिदानगर आदि स्थानों पर बने केंद्रों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी