प्रशासन ने मुक्त कराया पट्टे की भूमि

सुरियावां (भदोही): उपजिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी के आदेश पर शनिवार को पुलिस संग महुआपुर (जनकपुर) गां

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 08:38 PM (IST)
प्रशासन ने मुक्त कराया पट्टे की भूमि

सुरियावां (भदोही): उपजिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी के आदेश पर शनिवार को पुलिस संग महुआपुर (जनकपुर) गांव पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने कृषि हेतु आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा।

उक्त गांव निवासी रमेश यादव को 17 विस्वा सरकारी भूमि कृषि हेतु आवंटित की गई थी। आरोप है कि भूमि पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मड़हा, टिनशेड, छप्पर आदि रखकर कब्जा किया गया था। इस बाबत उसने एसडीएम से भूमि को मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। एसडीएम के आदेश पर शनिवार को नायब तहसीलदार विवेकानंद मिश्रा, थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, कानूनगो, हल्का लेखपाल व पीएसी के साथ गांव पहुंचकर पैमाइश कराई व अतिक्रमण हटवाया। हालांकि इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर विरोध किया। प्रतिवादी का कहना है कि अतिक्रमण की बात गलत है। कहा कि वह पट्टे में मिली भूमि का उपयोग कर रहा है।

chat bot
आपका साथी