अभिलेख न उपलब्ध कराने का आरोप

ज्ञानपुर (भदोही): आरटीआइ कार्यकर्ता आदर्श त्रिपाठी ने निरीक्षण के लिए अभिलेख न उपलब्ध कराने का

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 08:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 08:17 PM (IST)
अभिलेख न उपलब्ध कराने का आरोप

ज्ञानपुर (भदोही): आरटीआइ कार्यकर्ता आदर्श त्रिपाठी ने निरीक्षण के लिए अभिलेख न उपलब्ध कराने का आरोप मढ़ा है। दरअसल, श्री त्रिपाठी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन कर प्राविधान के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालयों में निरीक्षण की अनुमति मांगी थी। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परियोजनावार तिथि निर्धारित कर अनुमित भी दी थी। मंगलवार को बाल विकास परियोजना औराई पहुंचे त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि उन्हें निरीक्षण के लिए कोई अभिलेख नहीं उपलब्ध कराया गया। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से

समुचित कार्रवाई की मांग की है। उधर बाल विकास परियोजनाधिकारी औराई शहनाज परवीन ने कहा कि वह मंडलायुक्त के कार्यक्रम में गईं थी। कार्यालय से अभिलेख उपलब्ध न कराने जैसी कोई बात नहीं है।

chat bot
आपका साथी