नुक्कड़ नाटक से सुरक्षित यातायात की सीख

ज्ञानपुर (भदोही): शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी वुडवर्ड के छात्र शुक्रवार को गुरु के रूप में नजर आए।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 11:06 PM (IST)
नुक्कड़ नाटक से सुरक्षित यातायात की सीख

ज्ञानपुर (भदोही): शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी वुडवर्ड के छात्र शुक्रवार को गुरु के रूप में नजर आए। उन्होंने रैली निकालने के साथ ही नगर में नुक्कड़ नाटक के मंचन के माध्यम से यातायात नियमों से अवगत कराया। संदेश दिया कि लोग सचेत रहें तो तमाम लोगों की जिंदगी सुरक्षित रहेगी। बड़ी संख्या में लोग उत्सुकता के साथ यातायात संबधी जानकारी को नाटक के माध्यम से लिया।

दरअसल, वुडवर्ड प्रबंधन सामाजिक सरोकार कार्यक्रम संचालित कर रहा है। इस क्रम में गत दिनों यातायात निरीक्षक द्वारा प्रशिक्षित किए गए सैकड़ों बच्चों ने विभिन्न चौराहों पर नुक्कड़ नाटक व पोस्टर के माध्यम से वाहन सवारों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया था। स्कूल के छात्रों ने वाहन चालकों के अलावा आम लोगों को भी इसके प्रति गंभीर होने का आह्वान किया गया।

गोपीगंज में भी इसी तरह के आयोजन वुडवर्ड के बच्चों द्वारा किया गा। दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने की सलाह दी गई। इस दौरान नियमों से सम्बंधित पंपलेट भी बांटे गए। इस मौके पर तमाम बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक भी रहे।

chat bot
आपका साथी