चलती बस से बैग लेकर कूदे उचक्के

चौरी (भदोही): क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास गुरुवार को चलती बस से एक यात्री का बैग लेकर उचक्के कू

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 10:01 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 10:01 PM (IST)
चलती बस से बैग लेकर कूदे उचक्के

चौरी (भदोही): क्षेत्र के मानिकपुर गांव के पास गुरुवार को चलती बस से एक यात्री का बैग लेकर उचक्के कूद पड़े। हालांकि ग्रामीणों ने पकड़ कर एक उचक्के की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे राजकीय अस्पताल एमबीएस में भर्ती कराया।

वाराणसी बड़ागांव थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव निवासी चंद्रबली मौर्य पत्नी व बच्चों के संग रैमलपुर गांव में बुधवार को एक वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने आया था। गुरुवार को वह परिवार संग बस से घर जा रहा था कि मानिकपुर गांव के समीप पहुंचते ही बस में पहले से मौजूद तीन उचक्के उसका बैग लेकर चलती बस से कूद गए। शोर मचाने पर जहां बस रुक गई तो मामले की जानकारी होते ही आस-पास के ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक उचक्के को धर दबोचा। जबकि दो भागने में सफल रहे। पकड़ा गया उचक्का इलाहाबाद जनपद के गुदरी, नेवादा का निवासी है। हालांकि इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी