सड़क हादसे में वृद्ध घायल

भदोही: कोतवाली क्षेत्र के मई सोनहर गांव के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बचईराम (70) सड़क दुर्घटना में ग

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 10:02 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 10:02 PM (IST)
सड़क हादसे में वृद्ध घायल

भदोही: कोतवाली क्षेत्र के मई सोनहर गांव के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को बचईराम (70) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे राजकीय अस्पताल एमबीएस लाया गया, जहां हालत चिंताजनक देख अन्यत्र रेफर कर दिया गया। वह रजपुरा स्थित एक अस्पताल में आंख दिखाने आया था। शाम को घर लौटते समय गांव के मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे एक साइकिल सवार ने उसे जोरदार धक्का मार दिया था।

chat bot
आपका साथी