खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, हड़कंप

भदोही : त्योहारों के दृष्टिगत दुग्ध उत्पादों खोंवा, छेना, पनीर, मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थो की मांग

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 09:50 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 09:50 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, हड़कंप

भदोही : त्योहारों के दृष्टिगत दुग्ध उत्पादों खोंवा, छेना, पनीर, मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थो की मांग बढ़ गई है। इसको देखते हुए मिलावट कर धनउगाही भी तेजी से शुरू हो गया है। इसी को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग के अभिहित अधिकारी शशी पांडेय व अतिरिक्त उपजिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्वत की टीम ने भदोही नगर में मिठाईयों सहित एक दर्जन दुकानों पर छापेमारी की। जांच के लिए तीन नमूने लिए। छापेमारी की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

दोपहर में अचानक धमकी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग की टीम की छापेमारी से दुकानदारों के होश उड़ गए। पहले रजपुरा चौराहा स्थित कई मिठाई की दुकान की जांच की गई तो इसके बाद इंदिरा मिल चौराहे पर अभियान चलाकर दुकानों की जांच हुई। अभिहित अधिकारी डा. शशी पांडेय ने बताया कि इस दौरान एक दर्जन से अधिक मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थो के दुकानों की जांच की गई। बताया कि संदिग्ध मिलने पर खोवा, छेना व पनीर के एक-एक नमूने को लेकर सीलबंद कर जांच के लिए वाराणसी स्थित लैब भेजा गया। उधर छापेमारी की कार्रवाई होते देख नगर में तमाम दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। डा. पांडेय ने बताया कि किसी भी कीमत पर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। जांच कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी। जांच टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी स्वामीनाथ, खाद्य सुरक्षाधिकारी संजय पांडेय, लालजी यादव व कोतवाली भदोही की पुलिस शामिल थी।

chat bot
आपका साथी