न्यायालय परिसर से प्रिंटर चोरी

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 10:54 PM (IST)
न्यायालय परिसर से प्रिंटर चोरी

ज्ञानपुर (भदोही): डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के कंप्यूटर कक्ष से बीती रात प्रिंटर चोरी कर लिया गया। इसको लेकर बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर न्यायिक कार्य के विरत रहे। अधिवक्ताओं के हड़ताल पर चले जाने के कारण मुकदमें की सुनवाई बाधित रही। उधर पुलिस ने बार एसोसिएशन के दो कर्मचारियों को ले जाकर पूछताछ की। देर शाम तक इस घटना को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

बताते चलें कि रविवार को अवकाश के चलते बार एसोसिएशन का कक्ष नहीं खुला था। रात किसी समय मौका देखकर चोरों ने प्रिंटर पर हाथ साफ कर दिया। सोमवार को घटना की जानकारी होते ही अधिवतक्ता आक्रोशित हो गए। आनन-फानन अधिवक्ताओं ने बैठक कर सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय ले लिया। हालांकि इस मामले में किसी के द्वारा तहरीर न दिए जाने से मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। जबकि चर्चा है है कि यदि मुकदमा दर्ज हो गया होता तो अब तक घटना का खुलासा भी हो गया होता। चर्चा तो यहां तक रही कि यह किसी कर्मचारी का ही काम है।

chat bot
आपका साथी