इंडिया कारपेट एक्सपो की तैयारी में जुटा सीईपीसी

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 10:51 PM (IST)
इंडिया कारपेट एक्सपो की तैयारी में जुटा सीईपीसी

भदोही: कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) चुनाव से खाली होकर इंडिया कारपेट एक्सपो-14 की तैयारियों में जुट गया है। बुधवार (17 सितंबर) को वाराणसी में बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

परिषद के नवनिर्वाचित द्वितीय उपाध्यक्ष हाजी अब्दुल रब अंसारी ने सोमवार को पत्रकारों से को यह जानकारी दी। कहा कि कालीन निर्यात को बढ़ावा देना तथा विश्व बाजार में भारतीय कालीनों का परचम लहराना परिषद का मुख्य उद्देश्य है। कहा कि इंडस्ट्री को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि चुनाव के दौरान परिषद द्वारा किए गए वायदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। खासकर छोटे व मझोले व्यवसायियों को बढ़ावा देना परिषद की प्राथमिकता है। इसके अलावा बुनकरों की कमी दूर करने के लिए जल्द से जल्द प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। श्री अंसारी ने कहा कि चुनाव के दौरान उत्पन्न हुए तमाम सारे गिले शिकवे भुलाकर लोगों को उद्योग की बेहतरी में जुट जाना चाहिए। उन्होंने निर्यातक सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की। बताया कि मेले के मद्देनजर विदेशी ग्राहकों का भदोही आना तय है। इसलिए गड्डायुक्त जर्जर सड़कों की पैचिंग होनी चाहिए। इसके लिए जल्द ही परिषद का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा। ताकि मेले से पहले पहले सड़कों को आवागमन लायक बनाया जा सके। उनके साथ मौजूद वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्त मुन्ना ने बताया कि इंडिया कारपेट एक्सपो के लिए लगभग तीन सौ निर्यातकों ने पंजीकरण करा लिया है, जबकि दो सौ से अधिक ग्राहकों ने आने की स्वीकृति दे दी है। बताया कि नए देशों के नए ग्राहकों के आने से उद्योग को लाभ मिलेगा। वार्ता के दौरान परिषद के क्षेत्रीय निदेशक विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी