गिरते मेरिट संग बढ़ रही भीड़

By Edited By: Publish:Mon, 15 Sep 2014 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 15 Sep 2014 10:47 PM (IST)
गिरते मेरिट संग बढ़ रही भीड़

ज्ञानपुर (भदोही): काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में स्नातक प्रथम वर्ष (बीए, बीएससी व बीकाम) में प्रवेश के लिए कट आफ मेरिट के गिरते अंक प्रतिशत के साथ प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को कुल 296 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया।

कानरा महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश का कार्य रफ्तार पकड़ चुका है। गिरते मेरिट के साथ छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को प्रवेश के लिए बनाए गए लगभग प्रत्येक काउंटरों पर छात्र-छात्राओं की कतार लगी रही। इस दौरान बीए में 152, बीएससी-86 व बीकाम प्रथम वर्ष में 58 कुल 296 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। उधर प्रवेश के दो देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। खुद प्राचार्य डा. विजय प्रताप सिंह सहित अन्य प्राध्यापकों के साथ आंतरिक गेट पर छात्र-छात्राओं के शैक्षिक अभिलेखों को जांचने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी