जो करे तरक्की चुनाव उसी को

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 09:31 PM (IST)
जो करे तरक्की चुनाव उसी को

देश का भविष्य तय करने का समय आ गया है। इसी के साथ मतदाताओं की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। हमें इस बात का चिंतन मनन करना चाहिए कि आखिर किसके पक्ष में हम वोट करें। ताकि क्षेत्र के विकास के साथ साथ देश भी तरक्की का मार्ग प्रशस्त हो।

3-रामउजागिर राय

-------------

उपलब्ध विकल्पों में सबसे योग्य प्रत्याशी का चयन कर मतदान करना होगा। ऐसा न हो कि चुनाव परिणाम आने के बाद हमें पछताना पड़े। इसलिए आगामी सात मई को सोच समझकर मतदान करना होगा।

4-पारसनाथ यादव

---------

पूरी दुनिया में बदलाव की बयार चल रही है। बावजूद इसके हमारा देश स्थिर है। ऐसा क्यों हो रहा है तथा इसका क्या विकल्प है। यह सोचने समझने का समय आ गया है। आइए हम उसे वोट करें जो देश की तरक्की को गति दे सके।

5-मनीष मौर्य।

---------

लोकतंत्र के महापर्व पर एक एक मत बहुमूल्य साबित होता है। हम किसको वोट देने जा रहे हैं यह घर से निकलने से पहले हमें तय करना होगा। ताकि अपने एक वोट की बदौलत देश में बेहतर सरकार बनाने में हम सहयोगी बन सकें।

6-श्याम तिवारी

chat bot
आपका साथी