वेतन भत्ता कटौती पर कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

भत्ते में की गई कटौती गलत है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 09:51 PM (IST)
वेतन भत्ता कटौती पर कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
वेतन भत्ता कटौती पर कर्मियों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध

बस्ती : वेतन भत्ता में कटौती के विरोध में मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर राज्य कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मियों ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें कर्मचारी विरोधी है।

अध्यक्ष एसएन शुक्ल ने कहा कि कर्मचारी अपने हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने एकजुटता पर जोर दिया। कहा कि कर्मियों को और क्षति पहुंचाने के लिए सरकार षड्यंत्र कर रही है। नीतियों में बदलाव ला सकती है। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री डा. शैलेंद्र राय ने कहा कि कर्मचारी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा में जुटे हैं, बावजूद इसके सरकार उत्पीड़न कर रही है। मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह ने कहा कि इस सत्याग्रह में हमें जनता का भी ध्यान रखते हुए विरोध करना है। कहा कि यदि कर्मचारी एकजुट हुए तो सरकार झुकेगी और डीए एवं भत्तों का भुगतान पुन: करेगी। इस दौरान अनीस अहमद, नरेंद्र कुमार, जीमल अहमद, प्रसन्ना पांडेय, राज कुमारी, किरन श्रीवास्तव, सुमन वर्मा, माया, बृजेंद्र, शिवशंकर, शैलेश सिंह, अरुण कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य सरकार की ओर से छह भत्तों को समाप्त किए जाने के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रांतीय खंड लोनिवि बस्ती के कर्मचारियों ने विरोध जताया। जिलाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने कहा कि सरकार को यह आदेश वापस लेना होगा।

chat bot
आपका साथी