मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका कार्य

ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कर्मचारी व अधिकारी बिना कोई मुआवजा अदा किए हमारे जमीन पर जबरदस्ती राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य करवा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Dec 2019 10:12 PM (IST) Updated:Sun, 22 Dec 2019 06:03 AM (IST)
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका कार्य
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका कार्य

बस्ती: राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को शनिवार को करीब 11 बजे अगौना गांव के ग्रामीणों ने रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का मांग है कि पहले हमारी भूमि का मुआवजा दिया जाए उसके बाद कार्य को शुरू किया जाए।

1962-63 में राम जानकी मार्ग बना तो किसानों ने अपनी जमीन सड़क के निर्माण के लिए मुफ्त में दे दी थी। उस समय साढ़े तीन मीटर की चौड़ाई में राम जानकी मार्ग का निर्माण किया गया था। वर्तमान में सड़क को मध्य से दोनों तरफ 10-10 मीटर चौड़ा किया जा रहा है इतनी जमीन इस बार मुफ्त में देने को किसान तैयार नहीं है। मौके पर सड़क के सेंटर 8.20 मीटर पर खुदाई का कार्य चल रहा है। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कर्मचारी व अधिकारी बिना कोई मुआवजा अदा किए हमारे जमीन पर जबरदस्ती राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य करवा रहे हैं। जिससे हम गरीब किसानों का नुकसान हो रहा है। सूचना पाकर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास राव मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझा-बुझाकर करीब चार घंटे बाद काम को शुरू कराया।

अमरनाथ, हरीश चंद्र अग्रहरि, अमरजीत, सियाराम, रमेश, मुख्तार, संतराम,बलवंत यादव, श्रीनाथ यादव, जगदीश यादव, गया प्रसाद, भगौती, ओम प्रकाश, राम धीरज, बाबूराम अग्रहरि, राजाराम, प्रदीप तिवारी, यशपाल यादव, कपूरचंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी