मुफ्त डायलिसिस के लिए नहीं करना होगा इंतजार

मेडिकल कालेज प्रशासन ने दो नई मशीनों के लिए शासन में भेजा प्रस्ताव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 07:40 AM (IST)
मुफ्त डायलिसिस के लिए नहीं करना होगा इंतजार
मुफ्त डायलिसिस के लिए नहीं करना होगा इंतजार

जागरण संवाददाता, बस्ती : महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज में किडनी के मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कालेज प्रशासन ने दो नई मशीनों के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा है। मंजूरी मिलते ही खरीद प्रक्रिया पूरी कर डायलिसिस की अलग यूनिट स्थापित की जाएगी।

फिलहाल मेडिकल कालेज में डायलिसिस की एक मशीन है जो निजी संस्था के अधीन काम करती है। इस वजह से मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। कई बार तो मरीज निजी अस्पतालों में जाकर डायलिसिस कराने के लिए बाध्य हो जाते हैं।

प्राचार्य डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि डायलिसिस की दो मशीनों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये है। मशीन आने से ज्यादातर मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिल सकेगी।

chat bot
आपका साथी