कोविड-19 का इलाज निश्शुल्क,किसी को न दें कोई धन: डीएम

सूचना गलत है कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की अनुदान धनराशि शासन द्वारा दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Aug 2020 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 10:37 PM (IST)
कोविड-19 का इलाज निश्शुल्क,किसी को न दें कोई धन: डीएम
कोविड-19 का इलाज निश्शुल्क,किसी को न दें कोई धन: डीएम

बस्ती : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का इलाज ओपेक कैली अस्पताल, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली, जयराम उपाध्याय बालिका महाविद्यालय पड़रीबाबू परसरामपुर तथा सीएचसी मुंडेरवा में निश्शुल्क कराया जा रहा है। भर्ती होने, इलाज एवं खान-पान के लिए कोई धनराशि मरीजों को नहीं देना है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की सूचना गलत है कि कोविड-19 के संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की अनुदान, धनराशि शासन द्वारा दी जाएगी। इस प्रकार की शासन की न तो कोई नीति है और न ही कोई नियम। डीएम ने लोगों से अपील की है कि किसी प्रकार के भ्रम में न आए और न ही किसी अफवाह पर ध्यान दें।

chat bot
आपका साथी