बस्ती से अपराध की तीन संक्षिप्त खबरें

आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 11:33 PM (IST)
बस्ती से अपराध की तीन संक्षिप्त खबरें
बस्ती से अपराध की तीन संक्षिप्त खबरें

जासं, विक्रमजोत, बस्ती : हिदू युवा वाहिनी विक्रमजोत के ब्लाक अध्यक्ष दीप नारायण मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक छावनी को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि इंटरनेट मीडिया पर धर्म से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आरोप लगाया कि चकबंदी विभाग में तैनात कानूनगो ने वाट्सएप के एक ग्रुप में हिदू धर्म ग्रंथों एवं महापुरुषों तथा देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस मौके पर तहसील संयोजक विजय कुमार पांडेय, ब्लॉक संयोजक अनिल कसौधन, रामजग कसौधन, फूलचंद्र मोदनवाल आदि मौजूद रहे। पराली जलाने पर मुकदमा दर्ज

जासं, रुधौली, बस्ती : रुधौली तहसील के लेखपाल राजेंद्र कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि थाना क्षेत्र के छपिया गांव के बब्लू पांडेय ने सरकारी निर्देशों का उल्लंघन कर खेत में पराली जलाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

.......

घारी में लगी आग से भैंस झुलसी

जासं, रुधौली ,बस्ती : रुधौली थानान्तर्गत बढ़या राजा गांव में रविवार की देररात केसरी चौहान के घारी में रखे धुंईहर से आग लग गई। आग से घारी में बंधी एक भैंस झुलस गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

chat bot
आपका साथी