दूसरे दिन भी जारी रहा धरना, फूंका पुतला

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश पटेल ने कहा कि दो बार मिल ने वादा करने के बाद भी किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 10:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 10:30 PM (IST)
दूसरे दिन भी जारी रहा धरना, फूंका पुतला
दूसरे दिन भी जारी रहा धरना, फूंका पुतला

बस्ती: बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर युवा किसान संगठन की अगुवाई में अठदमा मिल रुधौली पर दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठे किसानों ने मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला फूंका। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीश पटेल ने कहा कि दो बार मिल ने वादा करने के बाद भी किसानों के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया। अब केवल पुराने भुगतान से काम नहीं चलने वाला है। नए सत्र के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान एक मुश्त किया जाए। किसानों के लिए गन्ना ही एक मुख्य आय का साधन है। घरों में मांगलिक कार्यो का समय चल रहा है। जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि मिल प्रशासन के लोग बार बार समय मांगकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए इस बार संगठन उनकी बातों में आने वाला नहीं हैं। भुगतान होने पर ही धरना खत्म होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता नितीश सिंह ने कहा कि मिल प्रशासन गन्ना भुगतान के नाम पर किसानों के साथ धोखा कर रही है। जिला प्रवक्ता प्रमोद पांडेय ने कहा कि जब तक किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं हो जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। शिवमंगल सक्सेना, संजय कुमार, विक्रम पटेल, राजेश कुमार, बिहारी चौरसिया, रामप्रकाश चौहान, राहुल चौधरी, राम प्रकाश वर्मा, घिराऊ, शैलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी