दूसरे दिन 1347 परीक्षाíथयों ने छोड़ी परीक्षा

उीआइजी व डीएम ने किया केंद्रों का निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jun 2018 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 10:31 PM (IST)
दूसरे दिन 1347 परीक्षाíथयों ने छोड़ी परीक्षा
दूसरे दिन 1347 परीक्षाíथयों ने छोड़ी परीक्षा

बस्ती: पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 9600 परीक्षाíथयों में से 8253 ने परीक्षा दी, जबकि 1347 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। पहली पाली में 723 तो दूसरी पाली में 624 परीक्षाíथयों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। पुलिस भर्ती परीक्षा में पहले दिन 19200 परीक्षार्थी में से 9600 परीक्षार्थी शामिल होने थे। दूसरे दिन भी इतने ही परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने थे। दूसरे दिन परीक्षा में शामिल होने के लिए सोमवार की रात से परीक्षार्थी बस्ती पहुंचने लगे थे। रात में ही बस्ती शहर में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी पहुंच गए थे। सुबह सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू हुई तो प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों का केंद्रों पर भ्रमण शुरू हो गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र डा. राकेश शंकर परीक्षा केंद्र बेगम खैर इंटर कालेज बस्ती का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लिए। डीएम डा. राजशेखर, एसपी दिलीप कुमार, एएसपी पंकज ने परीक्षा केंद्र जीआरएस इंटर कालेज, खैर इंटर कालेज, बेगम खैर इंटर कालेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने सरला इंटरनेशनल एकेडमी में स्थापित किए गए पुलिस भर्ती परीक्षा कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। खैर इंटर कालेज में सुबह की पाली में परीक्षा देने गई एक परीक्षार्थी अचानक बेहोश हो गई। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे परीक्षा शुरू होते ही भेज दिया गया।

.............

पुलिस भर्ती परीक्षा में गैरहाजिर रहे 2670 परीक्षार्थी

पुलिस भर्ती परीक्षा में दोनों दिन मिलाकर 2670 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। पहले दिन सोमवार को हुई परीक्षा में 1323 तो दूसरे दिन 1347 परीक्षार्थी किसी न किसी कारण अनुपस्थित रहे। बतां दें कि दो दिन होने वाली परीक्षा की चार पाली में कुल 19200 परीक्षार्थी शामिल होने थे। इनमें पहले दिन 8277 तो दूसरे दिन 8253 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

..............

डीएम, एसपी ने की हौसलाफजाई, दिया प्रमाण पत्र

रेलवे स्टेशन पर पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए युवाओं और यात्रियों के लिए निश्शुल्क पेयजल का स्टाल लगाने वाले लोगों ने मंगलवार को डीएम डा. राजशेखर ने हौसलाफजाई की। डीएम, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने स्काउट गाइड की तारीफ करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है। कहा कि आने वाले दिनों में स्काउट गाइड स्वयं सेवकों को जनहित के अन्य कार्यों से जोड़ा जाएगा। सेवा कार्य में लगे स्काउट गाइडों और आयोजकों को प्रमाण-पत्र देकर डीएम और एसपी ने उनका हौसला बढ़ाया। जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप ¨सह, प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल, अबू अनस, श्रवण कुमार, अश्विनी श्रीवास्तव, निवेदिता शुक्ल, निदा सिद्दीकी, अविनाश मौर्य, चित्रांजना आदि को सेवा कार्य के लिये प्रमाण-पत्र मिले।

इस मौके पर जिला मुख्यायुक्त डा. मणिशंकर तिवारी, जिला सचिव डा. हरेन्द्र प्रताप ¨सह, राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य नीलम ¨सह, एलआईयू इंसपेक्टर आलोक ¨सह, जीआरपी थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्र, आरपीएफ थानाध्यक्ष नरेन्द्र यादव, पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय, मुंडेरवा थानाध्यक्ष महेन्द्र प्रताप चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

..............

दूसरे दिन बदली नजर आई रोडवेज की व्यवस्था

पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन रोडवेज पर व्यवस्था बदली बदली नजर आई। रोडवेज परिसर में परीक्षाíथयों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की गई थी। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी और सिपाही भी रोडवेज पर परीक्षाíथयों की मदद के लिए मौजूद नजर आए। पहले दिन परीक्षार्थी साधन के लिए भटक रहे थे। रोडवेज परिसर में उन्हे बस नहीं मिल पा रही है, मगर दूसरे दिन रोडवेज के अधिकारियों ने बसों की बेहतर व्यवस्था की।

chat bot
आपका साथी