हनुमान बाग चकोही में दीपोत्सव के साथ हुआ भंडारा

मंदिर परिसर में 501 दीपक जलाकर श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:15 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:05 AM (IST)
हनुमान बाग चकोही में दीपोत्सव के साथ हुआ भंडारा
हनुमान बाग चकोही में दीपोत्सव के साथ हुआ भंडारा

बस्ती: 84 कोसी परिक्रमा के दूसरे पड़ाव स्थल हनुमान बाग मंदिर में सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ। फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में 501 दीपक जलाकर श्रीराम मंदिर निर्माण की खुशी मनाई गई। इस मौके पर भगवान बक्स सिंह, श्याम जी शुक्ल, खानन सिंह, भगवान बक्स सिंह, शैलेंद्र बिक्रम सिंह , विभोर सिंह, राजमंगल पाठक, चतुर्गुन राजभर, प्रवीण कुमार, अंबुज सिंह,राघबेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी