पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

नगर के कूड़ा पट्टी गांव के पास हुई मुठभेड़ पैर में लगी गोली लूट की कई घटनाओं में शामिल है पकड़ा गया मंगल सिंह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 04:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 11:13 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में अंतरजनपदीय लुटेरा गिरफ्तार

जासं, बस्ती: एसओजी और नगर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घायल बदमाश को पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ में नगर थाने के सिपाही आनंद दूबे भी घायल हुए हैं। इनके हाथ में गोली के छर्रे लगे हैं। घायल बदमाश की पहचान मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीर नगर के रूप में की गई है। यह अंतरजनपदीय लुटेरा है। मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश और सिपाही जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। जिला अस्पताल पहुंचकर एसपी हेमराज मीणा ने घटना के संबंध में जानकारी ली।

एसपी ने बताया कि सोमवार को सुबह 6.15 बजे प्रभारी निरीक्षक नगर सतानंद पांडेय, एसओजी प्रभारी राजेश मिश्र और सर्विलांस सेल के प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के कूड़ापट्टी गांव के पास नहर के किनारे ग्राहक सेवा केंद्र नगर में लूट की घटना को अंजाम देने वाला मौजूद है। पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही लुटेरे ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी बचाव में फायर किया। पुलिस की गोली मंगल के दाहिने पैर में लगी, जबकि मंगल की ओर से चलाई गई गोली का छर्रा नगर थाने के सिपाही आनंद दुबे के दाहिने हाथ में लगा। एसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल मंगल के पास नगर बाजार के ग्राहक सेवा केंद्र से लूटे गए 11700 रुपये और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के अलावा एक तमंचा और एक कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस टीम पर फायर करने व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आठ को ग्राहक सेवा केंद्र से की थी लूट

मंगल सिंह ने साथी के साथ आठ जनवरी को ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक उमाकांत भारती निवासी ग्राम रौसिंहापार थाना नगर से ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर घुसकर गन प्वांइट पर 35 हजार रुपये लूट लिये थे। उनकी मोबाइल को भी छीन लिया था। मामले में नगर थाने में लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मंगल सिंह उर्फ अनूप का आपराधिक इतिहास

मंगल सिंह पर गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती में पहले से ही कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चार मुकदमे लूट के हैं। गोरखपुर के सहजनवां, शाहपुर, हरपुरबुदहट, उरुवा बाजार, संतकबीरनगर के महुली, बखिरा और बस्ती के नगर थाने में सभी मुकदमे दर्ज हैं। सर्वाधिक नौ मुकदमे संतकबीरनगर के महुली थाने में दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी